जाम के झाम अवैध अतिक्रमण से राहगीर परेशान कार्यवाही न होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद। 

जाम के झाम अवैध अतिक्रमण से राहगीर परेशान कार्यवाही न होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद। 

बछरावां रायबरेली। कस्बे के मेन चौराहे से लेकर शिवगढ़ रोड ओवर ब्रिज के नीचे लालगंज रोड, लखनऊ रोड, रायबरेली रोड और महाराजगंज तिराहे से सरकारी अस्पताल तक सड़क की दोनों पटरियों में सड़क के मध्य से 10 फीट सड़क के ऊपर ठेला लगाकर और डग्गामार वाहन खड़ा करके और अस्थाई दुकानें लगाकर सड़क पर अवैध कब्जे से रोज घंटों जाम की समस्याएं के साथ-साथ आए दिन दुर्घटनाएं होकर लोग चोटिल हो रहे हैं।  लेकिन इन दबंग पटरी दुकानदार और ठेला वाले नाले के उस पार ठेला और दुकानें ना लगा कर अवैध कब्जा सड़क के ऊपर किए हुए हैं। जबकि पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान में पटरी दुकानदारों को दंडित करके नाले के उस पार लगाने की हिदायत दी गई और कई बार अतिक्रमण हटवाया भी गया। लेकिन इन दबंगों पर प्रशासन की कार्यवाही का कोई भय नहीं सबसे खराब हालत तो महाराजगंज तिराहे की है कि वहां पर सड़क के ऊपर पूरी तरह से मोड़ पर ठेला लगाने तथा बगल में खुले होटल के सामने अनैतिक रुप से वाहन खड़ा करके घंटों बैठे रहना इन्हीं सब कारणों से घंटो जाम बना रहता है। जबकि इसी रास्ते मे अस्पताल होने के कारण एंबुलेंस भी निकलती है। और जाम मे फंसती है। वही जब इन दुकानदारों से अवैध अतिक्रमण के संबंध में जानकारी ली गई तो बताया कि हम सुविधा शुल्क देते हैं अब सुविधा शुल्क किसे देते हैं ये तो लेने वाला जाने। वही आम जनमानस इस जाम के झांम से परेशान है और उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन सड़क पर जाम लगाने वालों से जबतक शक्ति से पेस नहीं आयेगी तो यही समस्या बनी रहेगी।और आये दिन दुर्घटना होती रहेगी कौन होगा जिम्मेदार।