पेड़ में लटका मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका
सोमवार की शाम से लापता था छात्र, स्वजनों ने पुलिस को दी थी शिकायत।
परिवार में मचा कोहराम, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और सहपऊ, सादाबाद पुलिस।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट, अनिल चौधरी
सादाबाद। मां से थोड़ी देर में आने की बात कह कर मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकले बीएससी के छात्र का शव 24 घंटे से बाद गांव के निकट नदी किनारे पीपल के पेड़ से लटका मिला है। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मौके पर कोतवाली सादाबाद और सहपऊ पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की है। शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा।
मूलत: नगला बहादुर बेदई व हाल लालगढ़ी निवासी उमेश कुमार ने कोतवाली में शिकायत देते हुए बताया था कि उसका 20 वर्षीय पुत्र बीएससी छात्र कन्हैया परमार नौ सितंबर की सांय करीब पांच बजे घर से खाना खाकर मोबाइल पर बात करते हुए निकला था, वह अपनी मां से थोड़ी देर में आने की बात कह गया था। किंतु सांय तक घर नहीं पहुंचा तो उसे तलाश किया गया। उसका कोई पता नहीं चल सका। पुत्र के मोबाइल पर लगातार कॉल की जा रही है लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। सभी नाते रिश्तेदारियों में भी जानकारी हासिल कर ली, लेकिन कन्हैया का कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार की देर शाम कन्हैया का शव जैतई और लाल गढ़ी के बीच नदी किनारे पीपल के पेड़ पर लटका हुआ मिला है। जानकारी लगते ही छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए। कन्हैया का शव फंदे से लटका मिला है। उसके एक पैर में चप्पल नहीं है। जबकि शरीर पर कुछ रक्त के भी निशान मिले हैं। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल फॉरेंसिक टीम, सहपऊ और सादाबाद पुलिस घटना के संबंध में बारीकी से जांच और पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कन्हैया का शव पेड़ से लटका हुआ था। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।