इंटर कॉलेज की अव्यवस्थाओं और प्रधानाचार्य की मनमानी पर भड़के छात्र, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि

इंटर कॉलेज की अव्यवस्थाओं और प्रधानाचार्य की मनमानी पर भड़के छात्र, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि

ठाकुर अमित सिंह 

गभिया सहराई- जनपद पीलीभीत के कली नगर क्षेत्र के दूरस्थ गांव गभिया सहराई में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की अव्यवस्थाओं और प्रधानाचार्य की मनमानी पर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीं विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ मनमानी और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाते हुए एक रैली निकाल कर विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विद्यालय के गुस्साए छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, विद्यालय की चारदीवारी टूटी हुई है, जिसकी वजह से आवारा जानवर विद्यालय में गंदगी करते रहते हैं और विद्यालय परिसर में ही बैठे रहते हैं। इस भीषण गर्मी में भी विद्यालय के कक्षों में पंखे की व्यवस्था नहीं है जबकि कार्यालय में पंखे की व्यवस्था की गई है। बच्चों ने बताया कि पंखे की व्यवस्था न होने की वजह से आए दिन बच्चों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा कई बच्चे पंखे के अभाव में बेहोश भी हो जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में शौचालय की भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, एक शौचालय बना भी है तो उसमें काफी गंदगी फैली रहती है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह पर भी मनमानी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आए दिन छात्र-छात्राओं के साथ मनमानी और अभद्रता की जाती है और कुछ अध्यापकों के द्वारा बच्चों को गालियां भी दी जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों की कमी के वजह से पठन-पाठन भी सुचारू रूप से नहीं चल पाता है। शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है। बच्चों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में खिलाए जाने वाला मध्यान भोजन भी बच्चों को मानक के हिसाब से और गुणवत्ता पूर्ण नहीं दिया जाता है। वहीं महाराजपुर के ग्राम प्रधान अर्जुन मंडल ने बताया कि पीलीभीत जनपद के सुदूर गांव गभिया सहराई में 60 किलोमीटर की परिधि में स्थित इंटर कॉलेज क्षेत्र का पहला विद्यालय है जहां काफी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं लेकिन विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है और प्रधानाचार्य की मनमानी और अभद्रता लगातार जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य के मनमानी रवैया से विद्यालय गर्त की ओर जा रहा है और बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल रही है। विद्यालय में तमाम कमियां है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में बीएसए से भी बात की गई थी तथा क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई और ना ही विद्यालय के हालात में सुधार कोई सुधार हुए हैं तथा ना ही विद्यालय के प्रधानाचार्य के रवैया में कोई अंतर आया है। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था को सुचारु करने, विद्यालय में स्टाफ को बढ़ाने, विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था करने इत्यादि की शासन प्रशासन से मांग की है। वहीं इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने बताया कि विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों और प्रतिनिधियों का आरोप गलत है, विद्यालय में चार अध्यापक हैं जो प्रतिदिन आते हैं। विद्यालय की कमियों को पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की गई है। व्यवस्था को सुधारने की प्रक्रिया जारी है। वहीं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रमनगरा चौकी के इंचार्ज हरिबंस कुमार द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया तथा बच्चों और अभिभावकों को समझा बूझाकर शांत कराने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर महाराजपुर के ग्राम प्रधान अर्जुन मंडल तथा गभिया सहराई के ग्राम प्रधान अजय वैध सहित भारी संख्या में अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।