किसान के दो पशुओं की मौत, हादसा या हत्या
ट्राली में बंधे पशु की वेल्डिंग करते वक्त करंट लगने से मौत का आरोप
किसान के दो पशुओं की मौत, हादसा या हत्या
ट्राली में बंधे पशु की वेल्डिंग करते वक्त करंट लगने से मौत का आरोप
थानाभवन- ट्राली में बंधे दो पशुओं की वेल्डिंग करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। पशु मालिक ने वेल्डिंग मिस्त्री पर जानबूझकर पशुओं को मारने का आरोप लगाया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। किसान ने करीब दो लाख रुपये का नुकसान बताया है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा निवासी महिपाल पुत्र छोटा राम ने थाने पर एक तहरीर देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को उसके घर में एक घरेलू कार्यक्रम था। जिसके कारण उसने अपने दो पशुओं को घर के पड़ोसी की ही ट्राली में पड़ोसी से पूछ कर बांध दिए। गांव निवासी नीटू पुत्र रमेश ट्राली में वेल्डिंग करने के लिए आया और उसने ट्राली में बंधे पशुओं को ट्राली से अलग किए बिना ही ट्राली में वेल्डिंग करना शुरू कर दिया। आरोप है कि नीटू द्वारा ट्राली में वेल्डिंग करने के कुछ देर बाद ही ट्राली में बंधी उसकी दो भैंस जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है जिनकी मौत हो गई। महिपाल ने वेल्डिंग मिस्त्री पर लापरवाही एवं जानबूझकर उसके पशुओं को मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।