थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
जनपद बाराबंकी
कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व तमंचा मय कारतूस बरामद –
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ0 बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर मु0अ0सं0-227/2024 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता में वांछित अभियुक्त/लुटेरा इस्लामुद्दीन पुत्र लाल मोहम्मद निवासी जुक्खौर थाना बड्डूपुर जपनद बाराबंकी को बाबा कुटी, नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, 1150/-रूपये नकद व 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद कर थाना बड्डपुर पर मु0अ0सं0 297/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त का एक गैंग है जो लूट की घटनाएं कारित करता है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 12.07.2024 को अपने अन्य साथी कर्मवीर पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बबुरी थाना देवा जनपद बाराबंकी के साथ बुढ़ना भट्ठा के पास मोटर साइकिल सवार दम्पति से लूट की घटना कारित की थी तथा दिनांक 12.07.2024 की शाम को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत देवा-फतेहपुर रोड पर पवैय्या माइनर पुलिया के पास अपने साथी कर्मवीर के साथ मिलकर स्कूटी सवार महिला का बैग छीनने का प्रयास किया था। वांछित अभियुक्त की कर्मवीर उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।