बेजुबानों की करुण़ पुकार सुन जागा प्रशासन-लिया शासनादेश का संज्ञान, एक निलंबित

शोसल मीडिया पर मृत गोवंशी को ट्रैक्टर में बाँध कर खींचने का वीडियो हुआ था वायरल

महेन्द्र राज (मण्डल प्रभारी)

यूँ तो ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित गौशालाओं मे आए दिन इस प्रकार की घटनाएं देखने व सुनने मे आया करती हैं पर अधिकतर ग्राम प्रधान कम  मानदेय  व  जिला  प्रशासन के  जिम्मेदार अनभिज्ञता जाहिर करते हुए  तुरंत कार्यवाही का आश्वासन देते  रहते हैं  पर  नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहता है।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर ग्राम पंचायत भड़सर नौशहरा, विकास खण्ड़ फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव की गौशाला में मृत गोवंश को ट्रैक्टर से घसीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था।उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए डी.डी.ओ ने कहा कि घटना से यह स्पष्ट हो रहा है कि क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी श्री शुभम वर्मा, द्वारा उक्त गौशाला का प्रबंधन सही ढंग से नहीं किया जा रहा हैं।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।शुभम वर्मा, ग्रा.वि.अधि फतेहपुर चौरासी, द्वारा अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन न करने,शासन की मंशा के प्रतिकूल कार्य करने, उच्चाधिकारियो के आदेशों की अवहेलना करने आदि आरोपों के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही की जाती हैं।शुभम वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी,फतेहपुर चौरासी के निलम्बन प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी सि.कर्ण-उन्नाव, को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि अपचारी कर्मचारी के विरूद्ध 15 दिवस के अन्दर आरोप पत्र तैयार कर अनुमोदन हेतु अधोहस्ताक्षरी को भेजना सुनिश्चित करें।निलम्बन की अवधि में शुभम वर्मा विकास खण्ड एफ-84 से सम्बद्ध रहेंगें।इसके साथ ही ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के साथ ही वाहन चालक के विरुद्ध क्रिमिनल कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित कर दिया गया है ।