भदोही में सेवानिवृत्त होकर पहुंचे सैनिक का हुआ जोरदार स्वागत
पिलखुना समेत तमाम गांवों के लोग स्वागत में हुए शामिल।
डीजे के गीत पर देशभक्ति गीतों पर नाचते झुमते रहे लोग।
भदोही। ऊंज क्षेत्र के वहिदानगर में रविवार को 17 वर्ष तक सेना में सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होने के बाद गृह जनपद आये सैनिक का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में पिलखुना समेत आसपास गांव के भारी संख्या में नागरिक और संभ्रांत लोग माला फूल पहनाकर और फूलों की वर्षा करके भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान लोग डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों पर नाचते झुमते नजर आये। लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। वहिदानगर में सेवानिवृत्त सैनिक के भव्य स्वागत को देखकर लोग चर्चा कर रहे थे। सेवानिवृत्त होकर आये सैनिक का न केवल वहिदानगर बल्कि सुभाषनगर समेत तमाम जगहों पर जोरदार स्वागत हुआ। गांव पिलखुना पहुंचने पर गांव के युवा, वृद्ध और बालक पूर्व सैनिक का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े। परिजनों और क्षेत्र के लोगों के स्वागत से अभिभूत सेवानिवृत्त सैनिक साहबलाल बिन्द से सभी का आभार जताया तथा युवाओं से आह्वान किया कि लोग भारत मां की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। यदि सैनिक बनकर भारत मां की रक्षा और सेवा करने का सौभाग्य मिले तो यह सबसे सौभाग्य की बात है। पूर्व सैनिक ने कहा कि सत्तरह वर्ष की सेवा के दौरान हमेशा भारत मां की सेवा और जज्बा रहा और सेवा के बाद सेवानिवृत्त होकर सकुशल अपनों के बीच पहुंचा यह बहुत ही सौभाग्य की बात है।
मालूम हो कि पिलखुना निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद बिन्द के पुत्र साहबलाल बिन्द भारतीय सेना में भर्ती हुए और अपने 17 वर्ष के कार्यकाल के दौरान अहमदनगर, जैसलमेर, फिरोजपुर, जम्मू-कश्मीर, झांसी और गंगानगर में सेवा दे चुके है। रविवार को सेवानिवृत्त होने के बाद आने पर भव्य स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त सैनिक के पिता ज्वाला प्रसाद बिन्द ने बताया कि सभी लोग अपने बेटों को भारत मां की रक्षा के लिए सेवा करने के लिए भेजने में संकोच न करें। यदि मै भी अपने बेटे को सैनिक न बनने देता तो इस तरह का सौभाग्य कैसे मिलता। सपा के वरिष्ठ नेता कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने भी सेवानिवृत्त सैनिक साहबलाल बिन्द का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस दौरान कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि सैनिक का स्वागत करने का मौका मिला। देश के वीर सैनिकों की वजह से ही देश का हर एक नागरिक सुरक्षित है। और देश के हर जवान का देश का हर एक नागरिक ऋणी है। इसलिए देश के सैनिकों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार युवाओं ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत मां की जय के नारे लगाते हुए। वहिदानगर से लेकर सुभाषनगर होते हुए पिलखुना पहुंचे। रास्ते में इतनी भारी भीड़ देखकर लोग हैरान हो जा रहे थे लेकिन कुछ देर बाद ही लोग जब बता देते तो लोगों का मन खुश हो जाता। पूर्व सैनिक साहबलाल बिन्द के स्वागत समारोह में ज्वाला प्रसाद बिन्द, संतलाल बिन्द, विनोद सिंह इनारगांव, कुंवर प्रमोद चंद मौर्य, विद्याशंकर तिवारी, राकेश त्रिपाठी, जनार्दन ओझा, पवन कुमार बिन्द, रवि प्रकाश बिन्द, राजपति बिन्द, अमृतलाल बिन्द, जयराम बिन्द, रघुनाथ बिन्द समेत भारी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।