किसानों का दल शोध केंद्र मुजफ्फरनगर के लिए रवाना, सचिव गन्ना समिति रामराज, गन्ना गन्ना प्रबंधक (विकास) ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किसानों का दल शोध केंद्र मुजफ्फरनगर के लिए रवाना, सचिव गन्ना समिति रामराज, गन्ना गन्ना प्रबंधक (विकास) ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बहसूमा। टिकोला शुगर मिल के 50 किसानों का दल एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए शोध केंद्र मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुआ। सचिव गन्ना समिति रामराज व गन्ना प्रबंधक (विकास) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बंता दें कि गुरुवार को टिकौला शुगर मिल के 50 किसानों का दल एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए शोध केंद्र मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुआ।जिसे सचिव गन्ना समिति रामराज व गन्ना प्रबंधक (विकास) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिव गन्ना समिति रामराज सुभाष चंद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में गन्ना शोध केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के द्वारा गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीकों, यथा गन्ने की पंचामृत विधि, जैविक खेती, प्रजाति बदलाव, एकीकृत पोषक तत्व एवं रोग तथा कीट प्रबंधन, मृदा परीक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।