मौत की अंधी दौड़-तेज रफ्तार बस दूध के टैंकर मे जा घुसी,18 मरे 19 घायल

मौत की अंधी दौड़-तेज रफ्तार बस दूध के टैंकर मे जा घुसी,18 मरे 19 घायल

महेंद्र राजमण्डल प्रभारी )

जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्रांतर्गत बुधवार भोर पहर लगभग 5:15 पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलोमीटर संख्या 247 पर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस संख्या यू.पी 95 टी 4720 दूध से भरे टैंकर मे पीछे से घुस गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 18 लोगों की मृत्यु हो गई व 19 लोग गंभीर घायल हो गए।घायलों को सी एच सी बांगरमऊ ले जा कर प्रारंभिक इलाज कराया गया तथा गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय उन्नाव इलाज भेजा गया है।घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी उन्नाव व पुलिस अधीक्षक उन्नाव तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे।पुलिस और ग्रामीणों द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार इस हृदय विदारक दुर्घटना के मृतको में मोतिहारी (बिहार) के 9, शिवहर (बिहार) के 6 और सिवान (बिहार) का एक यात्री शामिल है।शवों की शिनाख्त की जा रही है।वहीं इस हादसे में 19 लोग गंभीर घायल हो गए है।

राहत और बचाव का कार्य जारी है।घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।गौरतलब है कि बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अफसरों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई व अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।उन्नाव पुलिस की ओर से घायलों की सूची जारी कर संबंधित जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 05152970767,9651432703,9454417447,8887713617,8081211289 जारी किए गए हैं !