गुरु नानक देव लंगर सेवा ट्रस्ट सुल्तानपुर की तरफ से ब्लड डोनेट किया गया

गुरु नानक देव लंगर सेवा ट्रस्ट सुल्तानपुर की तरफ से ब्लड डोनेट किया गया


धन श्री गुरुनानक देव जी लंगर सेवा ट्रस्ट सुल्तानपुर की तरफ से जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मेंडॉ आर के मिश्रा  और विशिष्ट अतिथि  चरणजीत सिंह राजा जी के कर कमलो द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाट्न हुआ. और ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया अनुराग पांडे एवं समस्त ब्लड बैंक के स्टॉप का विशेष योगदान रहा इस शिविर में तेज बारिश के चलते आज 12 यूनिट रक्तदान हुआ .इस मौके पर  महेश दत्त  गगनदीप सिंह  प्रभाकर दत्त , संदीप चौधरी , रजत चौधरी  पुष्कर तिवारी  पंकज यादव  शिवकांत गुप्ता , रंजीत  किशन चौधरी, प्रभाकर चौधरी, सत्यम मौर्य, उदय राज विश्वकर्मा, नफीस खान , सोनू यादव,शिव नायक वर्मा आदि लोगो ने खून देकर मानवता की मिसाल पेस की है।