ब्रेन बूस्टेबल के छात्रों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड।
"ब्रेन बूस्टेबल के छात्रों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड।
सहारनपुर-ब्रेन बूस्टेबल के द्वारा ग्रैंड चमन पैलेस में छात्रों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से कई विश्व रिकॉर्ड बनाए। इस कार्यक्रम में 23 छात्रों ने 90 सेकेंड में 15 अंकों की जोड़ और घटाव की अपनी मानसिक क्षमता का प्रदर्शन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसमें अभिनव, अवनीश, अभिषेक सुमेधा, विनेश, आशीष वर्मा, अनंत वर्मा, ताशवी बुच, क्षमव नागरा, अलंक, चावला, मिराक्षी तनेजा, स्वरांगी सिंगल, जसमीन, आयध्या, वेदान नवलखा, अभिनव सिंग, युवराज सिंग राजपूत, रुद्र, लक्ष्य, देवांश, नव्या, अश्रय सिंघल, नव्या, अद्वित सिंगल, उर्विन, संजी, अखुद रहमान ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही सिमरन राजपूत ने मात्र 23 सेकेंड में 20 क्यूब सुनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और अक्षज सिंघल ने मात्र 19 सेकेंड में 10 क्यूबरूट कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। वहीं मयसा ने 3 मिनट 43 सेकेंड में दोनों हाथों से एकसाथ चित्र बनाकर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया इस रिकॉर्ड को इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है। इस अनूठी उपलब्धि में 23 बच्चों ने मात्र 90 सेकंड के भीतर गणना पूरी कर यह अद्भुत कार्य किया। सहारनपुर के मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह विशिष्ट व ननौता के चेयरमैन अफजल खान संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि रहे। जिला युवा अधिकारी (NYKS) श्री शुभम जैन , कुमार अनुपम, रश्मि टेरेंस, शाहिद अंसारी ,डॉ प्रशांत , बिजेंद्र सिंह ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की इस उपलब्धि की प्रशंसा की और इसे न केवल संस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण बताया। ब्रेन बूस्टेबल के प्रशिक्षकों ने कहा कि बच्चों की यह मेहनत और समर्पण ही उनकी इस सफलता का कारण है। इस अवसर पर ब्रेन बूस्टेबल के निदेशक अरिहंत जैन ने कहा, "हमारे छात्रों ने जो विश्व रिकॉर्ड बनाया है, वह उनकी कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और मानसिक गणना में उत्कृष्टता का परिणाम है। हम अपने छात्रों पर गर्व करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार देश का नाम रोशन करेंगे।" कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।