स्कार्पियो व कार को टक्कर मारने के बाद घर में जा घुसा डंपर, पांच घायल डंपर के उड़े परखच्चे।

स्कार्पियो व कार को टक्कर मारने के बाद घर में जा घुसा डंपर, पांच घायल डंपर के उड़े परखच्चे।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। कस्बा अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की देर रात लगभग 11 के आसपास लखनऊ से फतेहपुर जा रहा है एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर आगे चल रही स्कार्पियो व कार को टक्कर मारने के बाद एक मकान में जा घुसा, वही इस भीषण हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार सिमर पुत्री दुर्गेश नंदन उम्र 19 वर्ष निवासी पटेल नगर थानाबछरावां, समर पुत्र दुर्गेश नंदन उम्र 18 वर्ष निवासी पटेल नगर थाना बछरावां, राहगीर अनुभव पुत्र शिव सहाय उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी थुलेडीं जो बनारस जाने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहे थे। वही डंपर चालक राम यादव पुत्र राम सजीवन निवासी बंसुरिया थाना महाराजपुर जनपद कानपुर व क्लीनर बबलू पुत्र महेश निवासी बंसुरिया थाना महाराजपुर जनपद कानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने डंपर चालक राम यादव व क्लीनर बबलू को कड़ी मशक्कत के बाद डंपर से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चिकित्सक ने क्लीनर बबलू की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। हादसे के बाद लगभग  2 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा, लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन दूसरी लेन से किया गया। सूत्रों के अनुसार डंपर चालक सो रहा था और क्लीनर डंपर चला रहा था। घटना के बारे में थाना अध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है सभी घाययों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।