गणतंत्र दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाये: माला श्रीवास्तव
गणतन्त्र दिवस को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने की तैयारी रखें पूरी: डीएम
रायबरेली ।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन के सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी, 2023 की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को मलिन बस्तियों में विशेष साफ-सफाई अभियान सहित समस्त क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर ध्वजारोहण और सांय को सूर्यस्त से पूर्व राष्ट्रीय ध्वज नियमानुसार उतवाराने को फ्लैग मोड का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यातायात नियमों का पालन भी कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस का सकुशल मनाने के लिए अधिकारी अभी से सभी तैयारियां पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए व मास्क आदि का प्रयोग करते हुए लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारियो तथा को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाए। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए। उन्होने कहा कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। किसी भी प्रकार की कही कोई कमी हो तो उसे दुरूस्त कर ले।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभात फेरी का आयोजन तथा निर्धारित समय पर सभी सरकारी कार्यालयों मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान तथा संकल्प लिया जाये। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में ग्राम प्रधान भी कार्यक्रमों का आयोजन करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। जनपद में साफ सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था आदि को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक भवनों एवं मूर्तियों को प्रकाशमान किया जाये।