उद्यान मंत्री ने छठ पूजा पर लोगों को दी बधाई,की मंगलकामनाएं 

उद्यान मंत्री ने छठ पूजा पर लोगों को दी बधाई,की मंगलकामनाएं 

 

रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने  अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए, उन्होंने कहा कि  जनहित सर्वोपरि रहे, इसका ध्यान रखा जाए।
इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने जिला उद्यान कार्यालय परिसर  में चल रहे निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य को समय से पूर्ण करने एवं कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।छठ पूजा के अवसर पर उद्यान मंत्री ने लोगों को बधाई दी और राजघाट पर जाकर छठ पूजा में शामिल हुए और लोगों के लिए मंगल कामना की।