सिद्धार्थनगर- सर्वप्रथम आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा गार्ड ऑफ आनर की सलामी ली गयी। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम संयुक्त कार्यालय में ई0आर0के0पटल, जी0सी0पटल, एल.बी.सी., खनन सहायक आदि पटल को देखा गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा कार्य विभाजन के संबध में जानकारी चाही गयी। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा अपने कार्यो की सूची पटल पर चस्पा कराने का निर्देश दिया। सेवा पुस्तिका, डिस्पैच रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण डाक हेतु रजिस्टर अलग से तैयार करा ले। वाद लिपिक पटल, न्याय सहायक कक्ष, अभिलेखागार, मुख्य राजस्व अभिलेखागार, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने एसoएलoओo को निर्देश दिया कि किसी का भी भूमि अधिग्रहण से संबधित बकाया न रहे। कैम्प लगाकर मुआवजा वितरण कराये।
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा स्वामित्व योजना, अभियोजन कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, ई0डी0एम0 कक्ष, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, अपर उप जिलाधिकारी कोर्ट, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय आदि को देखा गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि पत्रावली का रख-रखाव ठीक ढंग से रखे। किसी भी कर्मचारी का प्रमोशन, किसी भी प्रकार क्लेम आदि प्रकरण लम्बित न रहे। किसी भी व्यक्ति का किसी भी पटल से कोई समस्या है तो उसका निस्तारण समय से कर दे अनावश्यक रूप से परेशान न करे। इसके साथ ही कार्यालय एवं आस पास की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने का भी निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, समस्त पटल सहायक व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।