अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज रायबरेली। कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 09 जनवरी 2023 को द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान Grand i10 sport कार वाहन सख्या-UP32LD5524 सवार अभियुक्तगण संतोष कुमार मौर्या पुत्र देशराज निवासी ग्राम बस्तीपुर मजरे मलिकमऊ थाना कोतवाली नगर रायबरेली, राजू पुत्र रामशंकर निवासी सनकामऊ थाना गुरूबक्शगंज रायबरेली को 02 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (प्रत्येक अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद) के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना महराजगंज पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या-08,09/202 अन्तर्गत धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।Grand i10 sport कार वाहन सख्या-UP32LD5524 को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर दिया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उप-निरीक्षक आशीष मलिक थाना महराजगंज आरक्षी अभिषेक थाना महराजगंज आरक्षी गौरव कुमार थाना महराजगज।आरक्षी राजकुमार थाना महराजगंज रायबरेली ।