चार दिन में दो बार ट्रांसफार्मर के सामान चोरी, बिजली सप्लाई प्रभावित, ग्रामीणों में रोष, गश्त बढाने की मांग

चार दिन में दो बार ट्रांसफार्मर के सामान चोरी, बिजली सप्लाई प्रभावित, ग्रामीणों में रोष, गश्त बढाने की मांग

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में पिछले 4 दिनों में चोरों ने एक ही ट्रांसफार्मर से दो बार सामान चुरा लिया , जिसके चलते आधे गाँव की बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी है | ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है तथा गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

रोशनगढ़ निवासी अमरीश त्यागी, मनोज,शंकर ,पवन आदि ने बताया कि, 4 दिन पूर्व उनके गांव की बस्ती में विद्युत सप्लाई देने वाले ढाई सौ केवी के ट्रांसफार्मर का सामान चोरों ने चोरी कर लिया था। तब चोर ट्रांसफार्मर का बाहरी सामान ही चोरी कर ले गए थे , लेकिन इसके बाद से ही पिछले 4 दिनों से गांव की आधी आबादी में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए दोबारा सोमवार की रात उसी ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर उसके अंदर से सारा सामान चोरी कर लिया |

चोरों के हौंसले बुलंद होने के चलते ग्रामीणों में थाना पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बागपत एसपी और सीएम पोर्टल पर की है। ग्रामीणों ने गांव में रात को पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है |