यूपी स्टेट चैम्पियनशिप में 800 मीटिंग दौड में हिमांशु राठी ने जीता गोल्ड , टीकरी टाऊन में किया सम्मानित

संवाददाता राहुल राणा
दोघट। कस्बा टीकरी निवासी हिमांशु राठी ने यूपी स्टेट चैंपियनशिप 2022 में 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी जीत पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की और शुभकामनाएं दी।
18 अक्टूबर को सैफई के ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे प्रदेश से युवाओं ने भाग लिया। हिमांशु राठी ने 800 मीटर दौड़ में भाग लिया और उसने गोल्ड मेडल जीत लिया। हिमांशु राठी ने 800 मीटर दौड़ में अपना सर्वोच्च स्थान बनाया।
हिमांशु इससे पहले भी यूपी के अलावा अन्य स्टेट की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुका है और ढेर सारे मेडल जीत चुका है। यह बालक पूर्व फौजी महेंद्र सिंह राठी का पौत्र है। गोल्ड मेडल जीतने पर निरपुडा के तेजपाल राणा, प्रमोद राठी, अरुण राठी, उपेंद्र , जितेंद्र राठी, पप्पन राणा, भाकियू के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह, किरत पाल प्रधान आदि क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं दी हैं।