जिला अस्पताल एक बार फिर आया सुर्खियों में सीएमएस पर नर्स से अभद्रता करने का लगा आरोप 

जिला अस्पताल एक बार फिर आया सुर्खियों में सीएमएस पर नर्स से अभद्रता करने का लगा आरोप 

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। जनपद का स्वास्थ्य महकमा हमेशा अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है आज फिर जिला अस्पताल चर्चा में आ गया। इस बार सीएमएस पर नर्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।जिला अस्पताल में सुबह राउंड पर निकले सीएम एस महेंद्र कुमार मौर्य ने वार्ड में तैनात एक नर्स को डांट दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया इसके बाद उस नर्स ने रोते हुए अपने संगठन के अध्यक्ष शशि बाला सिंह को फोन कर बुला लिया फिर क्या था सारी नर्स एक हो गई और सीएमएस का विरोध करने लगी lनर्स एसोसिएशन सीएमएस के कार्यालय पहुंचाकर अपना विरोध दर्ज कराया इसके बाद सीएमएस के हाथ पैर फूल गए और उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी lवही दूसरी ओर संगठन की अध्यक्ष शशिबाला सिंह का कहना है कि स्टाफ नर्स की कमी है इसलिए व्यवस्थाओं में भी कुछ कमियां रह जाती हैं जिसके लिए नर्स नहीं विभाग जिम्मेदार है दूसरी ओर सीएमएस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आम बात हैं होती रहती हैं lफिलहाल यह मामला तो अंदरूनी है लेकिन रायबरेली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आए दिन मरीज और उनके तीमारदारों के साथ जो व्यवहार होता है उसको कौन जिम्मेदार है यह एक सोचनीय विन्दु है।