अवैध वसूली को लेकर ई रिक्शा चालकों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन,नगर पंचायत पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

अवैध वसूली को लेकर ई रिक्शा चालकों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन,नगर पंचायत पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

रमेश बाजपेई 

लालगंज रायबरेली।नगर पंचायत लालगंज के ठेकेदारों द्वारा ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली किए जाने से परेशान चालकों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दिया। और जमकर हंगामा काटते हुए अवैध वसूली बंद कराने की मांग चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सभी चालक एसडीएम कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। ताज़ा मामला लालगंज तहसील का है जहाँ ई रिक्शा

चालकों का कहना है कि दिनभर मेहनत करके अपने घर का खर्च नहीं चला पा रहे है वही बढ़ती महगाई ने कमर तोड़ रखी है। फिर भी ई रिक्शा चालक से मनमानी से अवैध वसूली की जा रही है रुपये न देने पर मारपीट के पैसे वसूले जाते है खास बात तो यह है की इन लोगो का धंधा नगर पंचायत की मेहरबानी से फल फूल रहा है। सारे नियम कानून को ताख पर रखकर फर्जी ढंग से नगर पंचायत के कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ के लिए औने-पौने दाम पर ठेका देकर लूट खसोट मचाये हुए है। ऑटो रिक्शे के नाम पर नगर पंचायत द्वारा 15 रुपये वसूली होती थी लेकिन उसके जगह अब 20 रुपए की वसूली की जा रही है।चालकों ने कहा कि कस्बे में कही पार्किंग स्थल नहीं है, चौराहों पर दौड़ा-दौड़ा कर वसूली की जा रही है। चालकों ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए बताया की हमारी वसूली का पैसा नगर पंचायत लालगंज से थाने मे भी जाता है इसको लेकर ई रिक्शा चालकों मे भारी आक्रोश है और उन लोगो ने ई रिक्शा बंद करने का फैसला लिया है जिससे आम जन मानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चालकों की मांग है की ये अवैध वसूली जब तक बंद नहीं हो जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।और पूरा दिन चक्का जाम रहा। फिलहाल ई-रिक्शा चालकों की बातों में कितना सच है जांच में ही पता चल पाएगा।