भदोही में लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भदोही में लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ज्ञानपुर तहसील के रोही शुक्लान की बीएलओ है ऊषा देवी।*

ज्ञानपुर एसडीएम के आदेश पर ऊंज थाना में दर्ज हुआ एफआईआर।

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये गये संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान में हर मतदेय स्थल पर बीएलओ की तैनाती की गई है। जो अपने निर्धारित क्षेत्र में नये मतदाताओं के नाम को जोड़ना, मृत या अन्य जगह रहने वाले मतदाता का नाम हटाने तथा मतदाता सूची में संशोधन करने का कार्य दिया गया था। जहां ज्ञानपुर तहसील के रोही शुक्लान कक्ष संख्या एक में तैनात बीएलओ उषा देवी जो आंगनवाड़ी केन्द्र पर कार्यकर्ती के पद पर तैनात है। ऊषा देवी ने न तो तहसील से सामग्री प्राप्त किया और न ही सुपरवाइजर से सामग्री ली। जिससे निर्वाचन के कार्य में घोर लापरवाही की गई। इसी वजह से बीएलओ ऊषा देवी के खिलाफ ऊंज थाना में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 32 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिला प्रशासन के इतनी सक्रियता के बावजूद भी बीएलओ की लापरवाही देखने को मिलती है। आज भी बहुत गांव में बीएलओ की लापरवाही से बहुत लोगों का नाम नही जुड़ सका और बहुत ऐसे लोग है जो मृतक हो चुके है या अन्य कही चले गये है उनका नाम नही हट सका है। हालांकि विभाग के लोग सभी मतदाता सूची की निगरानी कर रहे है इसके बावजूद भी लोग लापरवाही से बाज नही आते है।