डायरिया से ग्रसित ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज में जुटी, क्षेत्र में हड़कंप ।

डायरिया से ग्रसित ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज में जुटी, क्षेत्र में हड़कंप ।

रमेश बाजपेई 

महाराजगंज रायबरेली। कस्बा क्षेत्र के पूरे सधई मजरे अतरेहटा एडवोकेट उमाशंकर ने सीएससी अधीक्षक को सूचना दी की पूरे सधई मजरे अतरेहटा मैं 20 से 25 लोग डारिया से ग्रसित है। मौके पर पहुंचकर सीएचसी अधीक्षक पी०के० श्रीवास्तव, डॉ० संजय राय स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज व चेकअप करना चालू किया तो ज्यादा मरीज पाए गए जिसमें 2 फीवर से ग्रसित थे जिनका तुरंत इलाज किया गया और दवाइयां दी गई वहीं चार डायरिया से गंभीर हालत में थे। जिनको एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी महाराजगंज पहुंचाया गया। जिनका इलाज महाराजगंज सीएससी में चल रहा है। वहीं लगातार सक्रियता के साथ स्वास्थ्य विभाग इलाज करने में जुट गई 14 लोग डायरिया से ग्रसित देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानी जाए तो गांव में गंदगी का अंबार है।