बकरीद पर्व को लेकर बहसूमा थाना में शांति समिति की बैठक

थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना करें 

बकरीद पर्व को लेकर बहसूमा थाना में शांति समिति की बैठक

बहसूमा। बहसूमा थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे। बंता दें कि मंगलवार को बहसूमा थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील  जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त भी जारी रहेगी।असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन पूरी तरह सचेत हैं। त्योहार की पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। थाना निरीक्षक ने कहा कि अगर आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगड़ने का अगर कोई असामाजिक तत्व प्रयास करेगा तो पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों के साथ शक्ति से पेश आएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना करें और न हीं खुले में कुर्बानी करें। कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर ही की जाए किसी भी नए स्थान या विवादित स्थान पर कुर्बानी ना करें कुर्बानी के बाद मृत पशुओं के अवशेषों को अच्छी तरह ढक कर ले जाएं तथा गड्ढों में दबाए। प्रेम व भाईचारे के साथ परंपरागत तरीके से बकरीद का पर्व मनाएं।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।