मदरसे में छात्रवृत्ति घोटाला करने वालों पर हो मुकदमा
विकास भवन में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
मेरठ। विकास भवन सभागार में राज्यमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डा. संजीव बालियान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद में समस्त विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा,केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मेंं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुुंच सके। इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को योजनाओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मंत्री से नंगलाशाहू स्थित एक मदरसे में छात्रवृत्ति घोटाले की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने टीम बनाकर जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु आश्वस्त किया। मंत्री ने पीएम आवास शहरी व ग्रामीण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कांशीराम आवास में अपात्र पाये गये लाभार्थियों के आवंटन को निरस्त करने तथा कांशीराम आवास योजना के अतिरिक्त अन्य सरकारी आवासीय परिसंपत्तियों का सर्वे करने के निर्देश दिये। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजनांतर्गत युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार दिये जाने के संबंध में समीक्षा की। इसके अलावा मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, सांसद निधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी सड़क योजना, फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि की समीक्षा की गई। डीएम ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया, जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याएं एवं दिये गये सुझावों का अक्षरश: पालन करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर पर राज्मंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, नगरायुक्त अमित पाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।