जनहित फाउंडेशन/चाइल्डलाइन मेरठ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष मे बालिका सप्ताह मनाया जा रहा

जनहित फाउंडेशन/चाइल्डलाइन मेरठ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष मे बालिका सप्ताह मनाया जा रहा

 चाइल्डलाइन व जनहित फाउन्डेशन मेरठ द्वारा स्कूलो मे जनजागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 21.01.2023 को चाइल्डलाइन मेरठ द्वारा पुलिस माॅर्डन स्कूल, 44 पी0ए0सी0, मेरठ मे चाइल्डलाइन 1098 का जागरूकता कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम मे जनहित फाउन्डेशन की निदेशिका श्रीमति अनिता राणा उपस्थित रही उनके द्वारा स्कूल के सभी छात्र/छात्राओ को चाइल्डलाइन 1098 के विषय मे बताया कि चाइल्डलाइन 24 घंटे चलने वाली राष्ट्रीय मुफ्त आपातकालीन फोन सेवा है इस नंबर का इस्तेमाल कोई भी जरूरतमंद बच्चा फोन करके अपनी या किसी दूसरे बच्चे की मदद करा सकता है। चाइल्डलाइन बाल अधिकारो के लिए जनपद मेरठ मे पिछले 15 वर्षो से कार्य कर रही है चाइल्डलाइन द्वारा बहुत से लावारिस बच्चो को उनके परिजनो से मिलाया है, बहुत बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया है, बहुत सी नाबालिंग बालिकाओ को बाल विवाह जैसी कुरूति से बचाया है। अनिता राणा जी द्वारा भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे महत्वपूर्ण विषय के बारे मे भी बताया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति आशा शर्मा जी भी उपस्थित रही उनके द्वारा श्रीमति अनिता राणा जी को इस कार्यक्रम का आयोजन उनके स्कूल मे करने के लिए धन्यवाद किया।चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर अजय कुमार और टीम से विक्रम सिंह और शिल्पी का विशेष सहयोग रहा।