1857 के क्राँतिवीर राजा राव रामबक्स सिंह की मूर्ति अनावरण़ के साथ मुख़्य मंत्री ने किया 804 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण़

ब्यूरो महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)

जनपद की भगवंतनगर विधानसभा के ग्राम डौंडियाखेड़ा मे राजा राव राम बक्श की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को कई सौगातें दीं।इसमें सड़कों पर सुगम सफर,पीने को शुद्ध पानी के लिए पेयजल सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में सबसे ज्यादा निवेश की संभावनाएं  होने के कारण़ जनपद सरकार के लिऐ महत्वपूर्ण़ है।मुख्य मंत्री ने बटन दबाकर 804 करोड़ की पूरी हो चुकी 98 योजनाओं के लोकार्पण़ समेत 171 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।कुल 484 करोड़ की लोकार्पित परियोजनाओं में 62 सड़क मार्ग हैं।जिनमें कुछ का चौड़ीकरण व नवनिर्माण किया गया।कुछ सीसी व आरसीसी रोड और नाला निर्माण भी शामिल है।इसके अलावा जलनिगम की बेहटा कच्छ,बेहटा मुजावर,रुरी सादिकपुर सहित 35 गांवों में स्थापित की गईं पेयजल परियोजनाएं भी शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना में जब देश के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने में जुटे थे और प्रधान मंत्री अपने देशवासियों की जान बचाने के लिए वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर रहे थे।उस समय कई देशी और विदेशी ताकतें वैक्सीन तैयार करने और उसकी सफलता व गुण़वत्ता पर सवाल उठा रही थीं।वैक्सीन को फेल करने का पूरा प्रयास किया गया,लेकिन इस वैक्सीन ने देश ही नहीं विदेश के लोगों की भी जान बचाई।मुख्य मंत्री ने कहा कि सभी से अपील है कि वह वैक्सीन वार फिल्म जरूर देखें।वैज्ञानिकों की शान और भारत के खिलाफ चल रहे षड्यंत्रों को समझें और उनके कृत्यों को उजागर करें।राजा राव रामबक्श की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को कई सौगातें दीं।मुख्यमंत्री ने अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अर्चना देवी निषाद का सम्मान करते हुऐ उन्होंने अर्चना देवी और उनकी मां सावित्री को मंच पर बुला कर अपने हाथों से प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी।दो नौनिहालों बेटे अर्पित और बेटी अनाया को अपने हाथों से खीर खिलाई और माला पहनाकर उनका अन्नप्राशन कराया।बच्चों को दुलराते मुख्यमंत्री को देख पंडाल योगी जिंदाबाद के नारों से गूँज उठा।ज्योति व अभय गुप्ता को आयुष्मान कार्ड भी दिया।चुनावी सभाओं के अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तीसरी बार जनपद आए हैं।अब इसे संयोग कहा जाए या कुछ और,तीनों बार ही भगवंतनगर में उनका आगमन हुआ।कार्यक्रम के दौरान सांसद साक्षी महाराज,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार,महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा साधना दीक्षित, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरूण सिंह,जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, विधायक आशुतोष शुक्ला, पंकज गुप्ता,ब्रजेश रावत, अनिल सिंह,बंबालाल दिवाकर,श्रीकांत कटियार, एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल,आरएसएस के मोरध्वज सिंह,चेयरमैन भगवंतनगर नगर पंचायत आशीष शुक्ला के अलावा अमितेश सिंह नंदू, बैसवारा क्षेत्रीय कल्याण समिति के संरक्षक कमल बहादुर सिंह,हरिहर सिंह, अध्यक्ष मुन्ना सिंह अवधूत, हरिओम सिंह,विशाल सिंह, शशांक शेखर सिंह, भानु प्रताप,ग्राम प्रधान अजय सिंह  मौजूद रहे।