राजनैतिक व आरक्षण़ संबंधी भागीदारी हेतु दिव्यांग जनों का प्रतिनिधि मंण्डल भा.ज.पा जिलाध्यक्ष से मिला
ब्यूरो महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016-17 के अंतर्गत जनपद उन्नाव में दिव्यांगजनों को राजनैतिक भागेदारी के साथ साथ दिव्यांगजन आरक्षण कोटे के अन्तर्गत सरकारी तथा अर्ध सरकारी संस्थानों,प्राइवेट लिमिटेड उद्योगों में योग्यता अनुसार नौकरी हेतु भर्ती करने,सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से,सरकारी दुकान आवंटन में स्वरोजगार के लिए दिव्यांगजनों को आरक्षण अनुरूप हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने हेतु बीते दिन दिव्याँग जनों का एक प्रतिनिधि मंडल भा.ज.पा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार से मिला तथा जनपद में दिव्यांगजनों को आ रही मुलभूत समस्याओं से अवगत कराया।प्रतिनिधि मण्डल ने जनपद में भा.ज.पा के दिव्यांगजन प्रकोष्ठ के गठन का प्रस्ताव रखते हुए बताया दिव्यांग जनों की राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित कराये बिना दिव्यांग कल्याण की अवधारणा पूर्ण कर पाना असंभव है। जिला अध्यक्ष बीजेपी श्री अवधेश कटियार जी ने दिव्यांगजनों को सभी मुद्दों पर आश्वस्त किया और जल्द ही सभी मुद्दों का समाधान कराने की बात कही।मुलाकात करने वालों मे सुमन कुमार तिवारी की अध्यक्षता तथा सेवा निवृत फौजी सुवेद शुक्ल के नेतृत्व मे सुधीर द्विवेदी,शिवम दीक्षित,सचिन द्विवेदी आदि दिव्यांगजन शामिल रहे।