शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के हितचिंतक शिक्षाविद् प्रो बलजीत सिंह आर्य का निधन

शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के हितचिंतक शिक्षाविद् प्रो बलजीत सिंह आर्य का निधन

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत।आजीवन शिक्षा,शिक्षक और शिक्षार्थी समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, आर्य समाज के प्रख्यात विद्वान, अखिल भारतीय वेद प्रचार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महान शिक्षाविद्, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक प्रो बलजीत सिंह आर्य का निधन। क्षेत्र में शोक की लहर। 

गुरुवार को सुबह 87 वर्ष की आयु में प्रो बलजीत सिंह आर्य ने अंतिम सांस ली, जिससे आर्य समाज सहित बुद्धिजीवी वर्ग और राजनीतिक हल्कों  में शोक की लहर दौड़ गई । प्रो आर्य अपने पीछे भरा पूरा ,जिसमें दो पुत्र डा अनिल आर्य क्षेत्रीय महासचिव राष्ट्रीय लोक दल, डा सुनील आर्य व दो पुत्रियाँ हैं। प्रो आर्य को अंतिम विदाई देने क्षेत्र से सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक दलों से जुड़े प्रमुख लोगों ने पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उनका आर्य समाज विधि से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, विधायक डा अजय कुमार, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा वीरपाल राठी, राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना, अश्विनी तोमर, विश्वास चौधरी, सुरेश मलिक, सुशील वत्स, यतेश चौधरी, जमीरुद्दीन अब्बासी, नीरज पंडित, देवेंद्र धामा, वेदपाल धामा, अमित सोलंकी,भाजपा नेता डा कुलप्रकाश, डा राजीव खोखर सहित गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।