अमेठी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सड़क पर निकलकर किया विरोध प्रदर्शन

अमेठी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सड़क पर निकलकर किया विरोध प्रदर्शन अमेठी। जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय से आज पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर साधा गया निशाना। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसा क्या पूछ लिया जिसकी वजह से उन्हें आज सांसद के रूप में मिला हुआ सरकारी आवास छोड़ना पड़ा रहा है। राहुल गांधी से ऐसा कौन सा गुनाह हुआ है? जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी इतनी बौखलाहट में है। इस बौखलाहट में उन्होंने पहले तो सांसद राहुल गांधी को 2 साल की सजा कराई उसके बाद संसद से उनकी सदस्यता ही खत्म करा दी और अब आवास छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिसके चलते नाराज भारी संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनपद मुख्यालय पर स्थित कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से निकलकर सड़क पर केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बताया कि अमेठी का हर एक घर राहुल गांधी का अपना घर है। यह बड़े ही शर्म की बात है जो राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बखेड़ा खड़ा किया गया है। जिसको लेकर आज हम अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदर्शन में हमारी मांगे हैं कि लोकतंत्र की लगातार तीन दिनों से हत्या की जा रही है। आखिर ऐसा कब तक होगा? सदस्यता खत्म की गई उसकी मगर अब सरकारी आवास खाली करने की बात नागवार गुजर रही है। इसको देखकर आज अमेठी नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश में भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि बीजेपी हर तरफ से अपनी मांगे मंगवाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी रहती है। अमेठी आदित्य तिवारी

अमेठी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सड़क पर निकलकर किया विरोध प्रदर्शन
अमेठी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सड़क पर निकलकर किया विरोध प्रदर्शन अमेठी। जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय से आज पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर साधा गया निशाना। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसा क्या पूछ लिया जिसकी वजह से उन्हें आज सांसद के रूप में मिला हुआ सरकारी आवास छोड़ना पड़ा रहा है। राहुल गांधी से