लौहपुरुष पटेल की जयंती और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर किया गया नमन
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। नगर के पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती तथा पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीया इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
सनबीम पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बडी धूमधाम से मनाई गई। वहीं पर पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीया इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
इस मौके पर स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें क्रिस राठी, प्रवेंद्र पंवार, निखिल शर्मा, निधि, अंशिका, सृष्टि, अवि ने भाग लिया। पुष्पांजलि करने वालों में देव आदित्य पंवार, पर्व, अंशिका, निधि, ध्रुव, तनु राठी, काजल, वंशिका, तोमर, वर्षा, रिया, सना, लक्ष्मी, अनि, खुशी, रिया, शैली वर्मा, नेहा, यशिका, सृष्टि, वंशिका, रिया पंवार, मधु, हिमानी, आरजू, नदंनी,आस्था आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर दोनों महान शख्सियतों के जीवन वृत्त से जुड़ी प्रेरक घटनाओं और प्रसंगों को सुनाया गया तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए सतत सक्रिय और जागरूक रहने का संकल्प भी लिया गया |