मेरठ: थाना कंकरखेड़ा में विवेचना में पक्षपात का आरोप, पीड़ित ने दूसरे थाने से जांच की मांग की

मेरठ के थाना कंकरखेड़ा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित ने विवेचना में पक्षपात और न्याय की अनदेखी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई है कि उनके साथ मारपीट और हत्या के प्रयास की घटना के मामले की जांच किसी अन्य थाने से कराई जाए।
आरोप है कि 16 सितंबर को उसके परिवार पर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें उसके हाथ की हड्डी टूट गई और पत्नी के हाथ की दोनों हड्डियां तोड़ दी गईं। उसकी 13 वर्षीय भतीजी के साथ छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़े गए। सूचना देने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, न ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
पीड़ित का कहना है कि कंकरखेड़ा थाना पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और कई बार दर्ज मामलों में भी प्रभाव का इस्तेमाल कर धाराएं हटवाई गई हैं। उन्होंने दूसरे थाने से निष्पक्ष विवेचना की मांग करते हुए एसएसपी से जल्द कार्रवाई की अपील की है।
पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई न करने के आरोपों को लेकर पीड़ित और उसके परिवार ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाए हैं। पीड़ित परिवार को अब अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता है, और उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।