रायबरेली में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणो ने दी तालिबानी सजा

रायबरेली में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणो ने दी तालिबानी सजा

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में विवाहित प्रेमिका से करवा चौथ के दिन मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा है। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने के बाद क़ानून हाथ में लेते हुए दोनों को ऐसी सज़ा दी है, जिससे मानवता भी शर्मसार हो जाए।

प्रेमी-प्रेमिका की नुमाइश

ग्रामीणों ने बीच गांव में प्रेमी-प्रेमिका की नुमाइश करते हुए महिला को न केवल मारा पीटा बल्कि भद्दी भद्दी गलियां देते हुए उसका वीडियो भी बनाया।

 

पेड़ से बांधा, जमीन पर रेंगने को किया मजबूर

तमाशबीनों ने महिला को पेड़ से बाँधा जबकि प्रेमी को किसी निरीह जानवर की तरह रस्सी से बांधकर उसे ज़मीन पर रेंगने को भी मजबूर किया। तमाशबीनों ने इस दौरान महिला अस्मिता भी तार तार कर दी। एक साड़ी में लिपटी महिला किसी तरह तन ढाके थी जबकि ग्रामीण उसके पल्लू को बार बार खींच रहे थे।

शादीशुदा प्रेमिका ने बुलाया था प्रेमी को

 

मामला डीह थाने के एक गांव का है। यहाँ का रहने वाला व्यक्ति रोज़ी रोटी कमाने गुड़गांव गया है जबकि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक से इश्क लड़ा रही थी। करवा चौथ के दिन शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को अपने व्रत का पारण करने के लिए बुलाया था। पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और फिर शुरू हुआ दोनों को तालीबानी सज़ा देने का सिलसिला।

उधर सीओ सलोन ने पूरे मामले में तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढे 

घर में घुसकर की महिला से जबरदस्ती, विरोध पर दी खौफनाक सजा; काश पति ने पहले उठाया होता कदम

ये भी पढे 

नोएडा मेट्रो का दिवाली धमाका: यात्रियों के लिए खास सुविधा

ये भी पढे 

करवाचौथ पर नवविहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

ये भी पढे 

104 लोगों पर FIR, 44 गिरफ्तार उपद्रवी, पुलिस ने ऑफिस में हंगामा करने वालों पर किया एक्शन शुरू -

ये भी पढे 

बहराइच: गैंगस्टर बनने की राह पर चला धर्मराज, डॉक्टर बन सकता था

ये भी पढे 

 मलबे में दबे लोगों की आवाजें सुनकर मदद के लिए दौड़े लोग