गोकश बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित 03 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार । कब्जे से 03 अवैध तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस, 04 छुरे, रस्सी, कुल्हाड़ी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद ।
हापुड
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड़ एक हिस्ट्रीशीटर सहित 03 बदमाशों को घायलावस्था शहजाद पुत्र शमशाद निवासी । (घायल) (HS नं0 83ए) 2. मोहसिन पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम रतुपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। (घायल) 3. शहजाद पुत्र मुजाहिद निवासी भन्डा पट्टी सिकन्दरगैट थाना हापुड नगर जनपद हापुड (घायल) गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 03 अवैध तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस, 04 छुरे, रस्सी, कुल्हाड़ी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद । थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 299/2024 घारा 109, 3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।1. शहजाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम रतुपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। (घायल) (HS नं0 83ए) 2. मोहसिन पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम रतुपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। (घायल) 3. शहजाद पुत्र मुजाहिद निवासी भन्डा पट्टी सिकन्दरगैट थाना हापुड नगर जनपद हापुड (घायल)गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है, जिनके द्वारा करीब 05 दिन पूर्व थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत गोकशी की दो घटनाएं करना स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ में गौकशी, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी का विवरणः-1. पशु कटान करने के उपकरण (एक कुल्हाडी, 04 छुरी, 02 रस्सी, एक लकडी का गुटका आदि)।2. 02 अवैध तमन्चे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।3. एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस. 12 बोर।4. घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर रजि० नं0 UP 37 X 5926 |