डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में बालिका दिवस धूमधाम से मनाया

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में बालिका दिवस धूमधाम से मनाया

ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय 

बहसूमा (मेरठ) डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में मंगलवार *बालिका दिवस* के उपलक्ष पर बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में बच्चों ने लड़कियों के प्रति समाज में समानता कैसे लाई जाए और उनके अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता कैसे लाई जाए यही इसमें दर्शाया गया। इस मौके पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। बच्चियों के अधिकारों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाना इस दिन का मुख्य मकसद है। उनकी सेहत, पढ़ाई लिखाई, पोषण और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को आगे बढ़ कर चलना चाहिए। इस दिवस की खास बात यह भी है कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में इस दिन को याद किया जाता है। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बालिका दिवस देश की बालिकाओं तथा महिलाओं को जागरूक, आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने के लिए एक पहल है। जिसके माध्यम से महिलाओं को समान अवसर के साथ-साथ नई दिशा और गति भी मिलेगी। 

इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, मंजू तोमर, अलका गुप्ता, मुकुल त्यागी, तनवीर अहमद, अमित शर्मा, अमित गौतम, विशाल, शिवम, सत्येंद्र, सचिन, गुलाब सिंह, आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे।