ब्याज पर लिए कर्ज में चुकता करने के बावजूद धमकी और मारपीट का मामला

 ब्याज पर लिए कर्ज में चुकता करने के बावजूद धमकी और मारपीट का मामला

मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र से एक व्यक्ति ने ब्याज पर लिए कर्ज का पूरा भुगतान करने के बावजूद जान से मारने की धमकी और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, डी ब्लॉक, समर कॉलोनी, लिसाड़ी रोड निवासी इस्लामुददीन ने शिकायत की है कि उसने एक वर्ष पूर्व रिफाकत उर्फ पंडित से 3.60 लाख रुपये 10% प्रतिमाह ब्याज पर उधार लिए थे। पीड़ित का कहना है कि उसने अब तक ब्याज के रूप में 4.32 लाख रुपये चुका दिए हैं और हाल में 3.60 लाख की देनदारी का हिसाब पूरा कर दिया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसके बावजूद रिफाकत और उसके लड़के जावेद ने अतिरिक्त रकम की मांग की और मना करने पर उसे गाली-गलौज और लात-घूसों से मारा। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसे पिस्तौल दिखाकर कमरे में बंद कर दिया, उसका मोबाइल और 35,000 रुपये भी छीन लिए। करीब तीन घंटे तक कमरे में बंद रहने के बाद किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई।

पीड़ित इस्लामुददीन का कहना है कि रिफाकत और उसके साथी उसे धमकी दे रहे हैं कि वे उसे किसी भी झूठे मामले में फंसा सकते हैं या जान से मरवा सकते हैं। पीड़ित परिवार आरोपियों की दबंगई से डरा हुआ है और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।