थाना भवन थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने फीता काटकर किया चौकी का उद्घाटन 

तेजतर्रार दरोगा सुरेशवीर को बनाया कस्बा इंचार्ज

थाना भवन थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने फीता काटकर किया चौकी का उद्घाटन 

थाना भवन थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने फीता काटकर किया चौकी का उद्घाटन 

थाना भवन थाना प्रभारी की एक और पहल नगर के चौक बाजार में पिछले वर्ष से बंद पड़ी चौकी को थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने फीता काटकर शुभारंभ किया और सुरेशवीर को कस्बा इंचार्ज बनाया। चौक बाजार में पिछले एक वर्ष से चौकी बंद पड़ी है जिससे फरियादियों को सीधा थाने में अपनी समस्याओं को लेकर आना पड़ता है। जिससे फरियादियों के लिए समस्या खड़ी होती है लेकिन थाना भवन थाना प्रभारी ने फरियादियों के लिए चौकी का आज फीता काटकर उद्घाटन किया और कस्बे की कमान तेज तर्रार दरोगा सुरेश वीर को सोपी है। सुरेशवीर फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए अथक प्रयास करते हैं वही कस्बा इंचार्ज बने सुरेशवीर ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि फरियादियों की समस्या को सुनकर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करें, चौकी पर आने वाले फरियादियों को शीतल जल और उनके बैठने की व्यवस्था भी की गई है। 

वहीं थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि थाना भवन को अब सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। थाना भवन के चौराहे से लेकर गलियों तक अब सीसीटीवी की व्यवस्था होगी थाना प्रभारी की इस पहल की भी क्षेत्र में बढ़-चढ़कर चर्चा हो रही है थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं थाना भवन थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने जब से थाना भवन थाने का चार्ज संभाला है, क्षेत्र में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगा दिया है। वहीं थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना महिला सशक्तिकरण को लेकर समय-समय पर अभियान भी चला रहे हैं। थाना भवन क्षेत्र में पहले मनचले घूमते रहते थे लेकिन थाना भवन थाना प्रभारी खुद सिविल वर्दी में साइकिल पर निकल पड़ते हैं जिससे मनचलो में भी थाना प्रभारी की इस पहल से अंकुश लगा हुआ है ।