साफ सफाई के सारे शासनादेश धरासाई, बजबजाती नालियाँ दे रहीं संक्रामक रोगों को खुला निमंत्रण

साफ सफाई के सारे शासनादेश धरासाई, बजबजाती नालियाँ दे रहीं संक्रामक रोगों को खुला निमंत्रण

महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)

वैसे तो नगरपालिका क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में साफ सफाई के शासनादेशों के आधार पर क्रियान्वयन शून्य ही है।पर शहर के वी.वी.आई.पी माने जाने वाले कल्याणीं क्षेत्र का हाल दिन पर दिन बद से बदतर होता जा रहा है।दो वार्डों क्रमशः 14 व 25 के मध्य स्थित इस क्षेत्र में दूषित जल निकासी का पर्याप्त प्रबंधन न होने के कारण़ घरों के अंदर हिलोरें मार रहा चोक नालियों का गंदा पानी।जल निकासी का एक मात्र श्रोत बस्ती के बीच स्थित दो तालाब पहले ही कागजों में हेर फेर कर भू माफ़ियाओं की भेंट चढ़ चुके हैं।तालाबों को पाटकर बनाये गये भूखंड ही दूषित जल निकासी व भंडारण़ का एकमात्र श्रोत बनकर शासन के संचारी रोग नियंत्रण़ कार्यक्रम को मुँह चिढ़ा रहे हैं।

बताते चलें कि क्षेत्रीय सभासद वार्ड नं.14 के अथक व सराहनीय प्रयासों से करीब 25 वर्ष पूर्व बनी सड़क पुनः बन चुकी है और पक्की नालियों का निर्माण भी हो चुका है पर वार्ड 25 के अंतर्गत आने वाले लोधनहार मार्ग की नालियाँ पूर्ववत् स्थिति में ही बजबजा रही हैं।वहीं बस्ती

के बीच स्थित चट्टे इन नालियों में प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी के साथ गोबर बहा कर कोढ़ में खाज की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं।दूसरी तरफ जिला व पालिका प्रशासन इस ज्वलंत समस्या से निपटने में विफल होता नजर आ रहा है।पालिका प्रशासन व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की मानें तो सफाई कर्मियों की संख़्या कम होने के कारण़ ही ये विषम परिस्थिति उत्पन्न हुई हैं।बहरहाल अंदरूनी हालात जो भी हों फिलहाल क्षेत्रीय जन मानस नारकीय जीवन जीने को विवश है।