मानिकपुर को हराकर शिवरामपुर की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता।

मानिकपुर को हराकर शिवरामपुर की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता।

चित्रकूट ब्यूरो : द हंस फांउडेशन के कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें शतरंज, बैडमिंटन एवं क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में सोमवार को आयोजित क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता में द हंस फांउडेशन के आठ दर्जन सदस्यों के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें शतरंज प्रतियोगिता में प्रबंधक रामेश्वर विश्वकर्मा विजेता और लाइवलीहुड प्रबंधक संतोष मिश्रा उप विजेता रहे। क्रिकेट मैच में शिवरामपुर टीम विजेता और मानिकपुर टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार बैडमिंटन में मानिकपुर की टीम विजेता और शिवरामपुर की टीम उप विजेता रही। संस्थान के प्रोग्राम को-आॅडिनेटर अतुल गुप्ता एवं राधा विश्वकर्मा ने बताया कि समाज के विविध क्षेत्रों में संस्थान के कार्यकर्ता काम कर रहे है। खासतौर से स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं आजीविका के साथ ग्रामीण समुदायों को पोषण के प्रति जागरूक करने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम निरंतर लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि द हंस फांउडेशन 2009 में स्थापित एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो समाज के सभी वर्गों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। विजेता टीमों के प्रतिभागियों को चित्रकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने पुरस्कार देकर उत्सावर्धन किया। इस मौके पर ब्लाक को-आॅडिनेटर मुकेश कुमार तिवारी एवं आशाराम आदि मौजूद रहे।