राजधानी दिल्ली में दर्ज किया गया AQI लगातार खराब हवा

Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े दर्शाते हैं कि दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहाँ AQI 356 पर पहुँच गया। इसके बाद गाजियाबाद (324), ग्रेटर नोएडा (312), और नोएडा (304) का स्थान रहा। इन शहरों के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में गुरुग्राम का AQI 239 और फरीदाबाद का 208 दर्ज किया गया। देश के अन्य हिस्सों में सिर्फ अमृतसर ऐसा शहर था जहाँ हवा की गुणवत्ता बेहद खराब (AQI 310) रही।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों में हालात सुधरने की उम्मीद कम है और दिवाली पर प्रदूषण के गंभीर श्रेणी में पहुँचने का खतरा बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को यह स्थिति बनी रह सकती है, और बुधवार से प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है, क्योंकि इस दिन पटाखों के धुएं की वजह से वायु गुणवत्ता में और गिरावट आएगी।
एक सर्वे के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 18% लोग दिवाली पर पटाखे चलाने का विचार कर रहे हैं, जबकि 55% लोगों ने इससे इंकार किया है। इस सर्वे के आधार पर यह देखा गया है कि प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग पटाखे खरीदने की योजना बना रहे हैं।
प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर का एक बड़ा कारण हवाओं की दिशा में बदलाव और उनकी गति का कम होना है। रविवार को हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व से थी और गति मात्र 8 किमी/घंटा रही, जिससे स्मॉग की स्थिति और बिगड़ गई। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के अनुसार, पराली के धुएं से प्रदूषण में 5.5% की हिस्सेदारी रही, जबकि वाहनों और कूड़ा जलाने से भी प्रदूषण में वृद्धि देखी गई।
यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती है, विशेष रूप से दिवाली के दौरान, जब प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका है।
up shamli news Mar 16, 2025
Bureau Unnao Dec 30, 2024
एक बार पुनः कानपुर पुलिस का गैरजिम्मेदाराना रवैया हुआ उजागर।कानपुर पुलिस ही क्या...
up shamli news Mar 7, 2025
पूर्व में भी कस्बे में चोरों द्वारा दुकान से सामान उठाकर फरार होने की सीसीटीवी फुटेज...
ब्यूरो -रामेन्द्र सिंह चौहान Mar 17, 2025
UPNO.1NEWS Mar 4, 2025
अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव युगल दम्पत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर...
ब्यूरो वेद प्रकाश मिश्र Mar 28, 2023
अमेठी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सड़क पर निकलकर किया विरोध...
UPNO.1NEWS Apr 4, 2024