जसरथपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
-ब्यूरो मिथुन गुप्ता
एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में अवैध शस्त्र बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 27.10.24 को समय करीब 20.50 बजे थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान अभियुक्त मुकेश उर्फ हेमचन्द निवासी ग्राम नगला रामसिंह थाना जसरथपुर जनपद एटा को तोसाइया तिराहे से एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 114/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता मुकेश उर्फ हेमचन्द पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम नगला रामसिंह थाना जसरथपुर जनपद एटा।