बेतरतीब खड़े वाहनों से बाजार में लगता रहता जाम

बेतरतीब खड़े वाहनों से बाजार में लगता रहता जाम

बेतरतीब खड़े वाहनों से बाजार में लगता रहता जाम

बहसूमा। बाजार में जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है रोजाना जाम की समस्या से लोग घंटो जूझना पड़ रहा है। सड़क के किनारे दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के बेतरतीब खड़े कर देने से जाम की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। जाम की इस विकराल समस्या की ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। और न ही नगर पंचायत प्रशासन। कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से बाजार के दुकानदार, व्यवसाई, राहगीर ,वाहन चालक परेशान होने को विवश है जाम की वजह से स्कूली वाहन, एंबुलेंस भी घंटों तक जाम की झाम में फंसे रहते हैं जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों को बाजार में भी सड़क पर आड़े तिरछे खड़े कर चालक घंटों तक गायब हो जाते है। जिससे बाजार में काफी भीड़ हो जाती है और आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे घंटो तक लोग परेशान होते रहते हैं। वहीं व्यापारी पंकज गर्ग ने जाम से निजात पाने के लिए अधिकारियों को इस और ध्यान देने की मांग की है।