हाईटेंशन विद्युत् लाइन से निकली चिंगारी, तीन बीघा ईंख जली
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय।कस्बे के निकट हाईटेंशन विद्युत लाइन से चिंगारी निकलने से किसान की तीन बीघा ईंख की फसल जलकर नष्ट हो गई।किसान ने विद्युत विभाग से उसकी फसल की क्षतिपूर्ति की मांग की है।
कस्बा अमीनगर सराय निवासी किसान लख्मी की सैडभर गांव के जंगल में कस्बे के निकट ईंख की फसल खड़ी थी। फसल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। विद्युत् लाइन से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। कस्बे के निकट होने के कारण वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने आग पर काबू करने के भरसक प्रयास किया, तब कहीं घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक किसान की करीब तीन बीघा ईख आग में जल चुकी थी। किसान ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।