बडौत बुढाना मार्ग, पीडब्ल्यूडी की नींद टूटी, गड्ढे भरेंगे और आदमपुर की क्षतिग्रस्त पुलिया भी बनेगी, दिए निर्देश

बडौत बुढाना मार्ग, पीडब्ल्यूडी की नींद टूटी, गड्ढे भरेंगे और आदमपुर की क्षतिग्रस्त पुलिया भी बनेगी, दिए निर्देश

संवाददाता राहुल राणा

दोघट |बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर जगह जगह बन रहे गढ्ढों को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की नींद टूटी | मार्ग का निरीक्षण कर ठेकेदार को शीघ्र गढ्ढे भरे जाने के दिए निर्देश । 

बड़ौत बुढ़ाना मार्ग में गैडबरा बस स्टैंड पर जगह जगह गढ्ढे बन गए हैं ,जिसके कारण मार्ग पर निकलने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी मुरादाबाद मंडल के एक्शियन अतुल कुमार शर्मा, जेई हरीश कुमार ने मार्ग पर बने गढ्ढों को देखा तथा ठेकेदार से शीघ्र गढ्ढे भरवाने को कहा गया। 

बताया कि, गैडबरा बस स्टैंड पर जहां सड़क टूट रही है ,वहां भड़ल गांव का पानी भर जाता है। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बागपत को पत्र लिखा जायेगा, ताकि भड़ल गांव के पानी की निकासी सड़क से रोकी जा सके। आदमपुर के पास टूटी पुलिया भी दोबारा बनाई जाएगी। इसके लिए ठेकेदार को बताया जा चुका है, मार्ग पर बने गढ्ढों को एक सप्ताह के अंदर ठीक करा दिया जाएगा।