जनपद में 13 स्टाफ नर्सों को दिए गए नियुक्ति पत्र, रोजगार पाकर चेहरे खिले

जनपद में 13 स्टाफ नर्सों को दिए गए नियुक्ति पत्र, रोजगार पाकर चेहरे खिले

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए गए | कार्यक्रम का प्रदेश के 75 जनपदों में सजीव प्रसारण भी हुआ | जनपद स्तर पर भी नियुक्ति पत्र वितरित हुए ,जिस के क्रम में जनपद में 13 स्टाफ नर्स का लोक सेवा आयोग द्वारा चयन हुआ ,जिनको जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के समय चयनित नर्सों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस दौरान नियुक्ति पत्र पाकर नर्सों के चेहरे खुशी के मारे खिलखिला गए | माना जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर खुल रहे हैं, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से भर्ती हो रही हैंं , जिसके लिए युवाओं में जोश हैं |वहीं प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं मे अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैंं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, सीएमएस डॉ सुमन चौधरी, एसीएमओ डॉ गजेंद्र, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।