स्वाति जैन लेंगी दीक्षा , पंच दिवसीय महोत्सव में तीसरे दिन लगाई शुभंकरी मेंहदी, गाए मंगल गीत व भजन

स्वाति जैन लेंगी दीक्षा , पंच दिवसीय महोत्सव में तीसरे दिन लगाई शुभंकरी मेंहदी, गाए मंगल गीत व भजन

संवाददाता नीतीश कौशिक

अमीनगर सराय । कस्बे में चल रहे पांच दिवसीय जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में आज तीसरे दिन शुभकारी मेहंदी लगाकर दीक्षा लेने वाली बहन स्वाति जैन के प्रति कामना की गई कि वह अध्यात्म की मार्ग पर चलकर मेहंदी की तरह से अपने जीवन में साधना की चमक और आत्म कल्याण करें । 

इस दौरान मशहूर गायिका खुशबू पतावरी एवं जैन म्यूजिकल ग्रुप बड़ौत के गायक शुभम् जैन ने संगीत की स्वर लहरियों पर धार्मिक भजन एवं नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में महिलाओं का सैलाब उमड़ा तथा बारी-बारी से स्वाति जैन को मेहंदी लगाकर उसके संसार से त्याग की अनुमोदना की । 

कार्यक्रम में श्री महावीर नवयुवक जैन मंडल के सदस्यों ने जमकर धार्मिक भजनों पर नृत्य किया और कार्यक्रम संयोजक अभिषेक जैन दिनेश जैन मूलचंद जैन विकास जैन नीरज कुमार जैन सराफ और ऋषभ जैन आदि ने बाहर से आने वाले अतिथियों का स्वागत किया। श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन खद्दर वाले महामंत्री सुनील जैन एवं कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन सराफ और अनिल जैन फल वालों ने भोजन व्यवस्था संभाली। 

वहीं महा साध्वी श्री विभावना जी महाराज एवं उनकी दर्जन भर शिष्य साध्वियों ने जैन स्थानक में धार्मिक क्रियाएं की और दीक्षार्थी स्वाति जैन को संसार की क्षणभंगुर एवं नाशवान भोग विलास से दूर रहकर आत्म साधना के पथ पर आगे बढ़ाने की सीख दी। कार्यक्रम में संगीता जैन अर्पण जैन गरिमा जैन के अलावा जैन महिला मंडल की सैकड़ो महिलाओं और बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वार्ड 7 की सभासद सरिता जैन ने शुभकारी मेहंदी का शुभारंभ किया ।