न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, चार नामजद
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। निरपुडा गांव निवासी अजीत ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र शेखर राणा यूपी पुलिस में कार्यरत है। उसके गांव के हिमांशु ने अपने परिजनों से मिलकर षड्यंत्र के तहत शेखर से दोस्ती कर ली और उसे अपने घर बुलाने लगा। हिमांशु की मां ज्योति ने शेखर का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे फोन पर बाते करने लगी। हिमांशु, उसकी मां ज्योति, पिता शौकेन्द्र एवं शाहपुर बड़ौली गांव निवासी नीलम ने षड्यंत्र के तहत शेखर को अपने झांसे में ले लिया और उससे एक लाख रुपये उधार मांगने लगे। शेखर ने उनकी मजबूरी को देखते हुए आपने पिता से एक लाख रुपये उधार दिला दिए। जब शेखर ने उधार के पैसे वापस मांगे ,तो ज्योति ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगे।
न्यायालय के आदेश पर आरोपी हिमांशु, ज्योति, शौकेन्द्र निवासी निरपुडा, नीलम निवासी शाहपुर बड़ौली व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।