धूमधाम से निकल गई भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा।

शुक्रवार को बाबरी गांव में वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई

धूमधाम से निकल गई भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा।

धूमधाम से निकल गई भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा। 

आज शुक्रवार को बाबरी गांव में वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान मालवीय की के अलावा शंकर पार्वती लव कुश खड़ी झांकियां थी गांव बाबरी में भगवान वाल्मीकि की जयंती के शुभ अवसर पर आज बंद बजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई सर्वप्रथम वाल्मीकि सेवा समिति के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने परिवार के साथ हवन पूजन किया एवं उसके बाद भगवान वाल्मीकि को हलवे का भोग लगाया इसके पश्चात भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा का मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से होते हुए पाल धर्मशाला होली चौक मोहल्ला कुरेशियां झंडा चौक एवं गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई में बाजार में पहुंची शोभायात्रा का रास्ते में महिलाओं पुरुषों एवं युवाओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। बजरंग दल कार्यकर्ता व्यापार मंडल बाबरी एवं बालाजी सेवा समिति द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिसोदिया का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मैन बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के पास बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद, बालाजी सेवा समिति, थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिसोदिया, व्यापार मंडल बाबरी अध्यक्ष महेश चंद्र गर्ग, दुर्गा मेला समिति प्रबंधक विनोद गोयल एवं जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख अर्जुन गौतम के द्वारा संयुक्त रूप से भगवान राम की प्रतिमा वाल्मीकि सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप बेनीवाल एवं सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप दी गई। इस मौके पर समस्त व्यापार मंडल बाबरी, समस्त वाल्मीकि सेवा समिति, समस्त बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।