रालोद के नये जिलाध्यक्ष की घोषणा एक सप्ताह के भीतर संभव, मंथन अभी जारी है

रालोद के नये जिलाध्यक्ष की घोषणा एक सप्ताह के भीतर संभव, मंथन अभी जारी है

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |विधानसभा चुनाव के बाद से भंग चल रही रालोद की जिला कमैटी में अगले एक सप्ताह में जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी सम्भव | राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चौ जयंत सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा करने के बाद अब शीघ्र ही रालोद के लिए नये जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा किए जाने की उम्मीद कार्यकर्ता लगा रहे हैं | 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रालोद ने ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है, जो स्थानीय निकाय चुनावों के साथ ही आमचुनाव में भी अपनी महत्वपूर्ण सक्रियता बनाए रख सके | इसके लिए रामपाल सिंह, निबाली , पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल, सुरेश मलिक, डॉ जगपाल सिंह के नाम पर भी गहनता से विचार किया जा रहा है |