सोते समय सांप के काटने से दो मासूम बच्चों के दर्दनाक मौत 

सोते समय सांप के काटने से दो मासूम बच्चों के दर्दनाक मौत 

पिलखुवा/ सिम्भावली 

 थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी शाहिद अपने परिवार को लेकर अपनी ससुराल निडोरी पिलखुवा में मकान बनाकर रहने लगा बीती रात्रि अपने परिवार के साथ घर में सो गया सुबह 4:00 बजे एक सांप बेड पर चढ़कर दो मासूम बच्चों को डस लिया बच्चों व परिवार के रोने की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आवाज की तरफ दौड़े तो सांप ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया जिसमें बाल बाल बचें पीड़ित बच्चो के माता-पिता व आसपास के लोग बच्चों को लेकर राम अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सकों बच्चो को अस्पताल में भर्ती कर बच्चों का परीक्षण कर एंटीडोज लगाया बच्चों की हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने अन्य जगह दिखाने के लिए परिजनों से कहा परिजन बच्चों को लेकर अपने पैतृक गांव बक्सर सिंभावली आ गये 

आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के कस्बा बक्सर ब्लॉक वाली गली निवासी शाहिद अपनी चार वर्षीय बेटी इनायत, 2 वर्षीय बेटे साहिब और अपनी पत्नी के साथ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव निडोरी में अपने ससुराल में घर बनाकर रहने लगा। जिसके चलते बीती रात सोते समय दोनों बच्चों को सर्प ने दंश मार दिया। जिसके चलते तड़प -तडप कर दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वही पीड़ित परिजनों ने दंश मारने वाले कोबरे को भी पड़कर बोतल में बंद कर लिया गया है। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही एक कहावत है आस में सांस होती है दोनों बच्चों को सपेरा और सांप दंश का जहर उतारने वाले हकीम को बच्चों को दिखाया जा रहा है वही सांप के काटने से बक्सर में दो बच्चों की मौत की सूचना पर उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने सज्ञान लेते हुए लेखपाल बिजेंद्र सिंह को पीड़ित परिजन के घर भेज कर हर संभव मदद करने का आसान दिया