तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन भाकियू अराजनैतिक
हापुड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान व प्रदेश अध्यक्ष चौ हरिनाम वर्मा के द्वारा लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील के चकबंदी अधिकारियों व समस्त प्रदेश की तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया, अगर लखनऊ में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन सरकार अभद्रता करती तो पूरे प्रदेश के साथ अपने हापुड़ जिले में भी चक्का जाम करते, हापुड़ से जिलाध्यक्ष पवन हूण टीम तहसील अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों तथा सभी सदस्य तथा किसान साथियों के साथ ततारपुर बाईपास पर अपने जिले की निम्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया
1.हापुड़ जिले में बिजली बिल घोटाला
2.किसान सेवा समिति पश्चिमी (चमरी)समिति के अंदर बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में आता है अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं
3. एचपीडीए के द्वारा किसानों का शोषण बड़े स्तर पर हो रहा है लगभग 15 वर्षों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है बार-बार झूठ आश्वासन दिए जा रहे हैं
4.सभी तहसीलों में किसानों की खतौनी में नाम विशुद्ध जानबूझकर किया जा रहे हैं जब किसान अपना नाम शुद्ध करने जाता है तब किसानों से सुविधा शुल्क मांगा जाता है। साथ में:- राजेंद्र गुर्जर, कटार सिंह, मोनू त्यागी, पिंटू अहलावत, चैयरमेन संजय त्यागी, राधेलाल त्यागी सुंदर कुमार आर्य, जोगिंदर मावी,अरुण भाटी, सरजीत सिंह, मा,लीले सिंह, रामकुमार आर्य, विरेन्द्र, संजय, मनोज, अरुण, ओमकार, रोहित, सुखविंदर मावी, अमित नागर, राजवीर भाटी, सुमित, महेंद्र त्यागी, रवि भाटी, यतेंद्र कसाना, सुनील शर्मा, पूरण आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।